सनराइजर्स हैदराबाद ने बनाया IPL इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर SRH VS MI 2024:
SRH VS MI 2024 मे जो कुछ हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 27 मार्च, 2024 को हुआ वह अविश्वसनीय था ।
गेंदबाजों के लिए बहोत बुरा दिन तो बल्लेबाजों के लिए इससे बड़ा दिन नहीं हो सकता था।
पहले सनराइजर्स हैदराबाद ने 3 विकेट पर 277 रन ठोकते हुए आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर खड़ा किया तो दूसरी ओर स्टार खिलाड़ियों से भरी मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज भी कहां कम थे। मैच में रिकॉर्ड 38 छक्के लगे तो फैंस चौके-छक्के की बारिश के बीच अपने शोर से स्टेडियम की दीवारें चटकाते नजर आए। SRH VS MI हालांकि, मुंबई इंडियंस 5 विकेट पर 246 रन बनाकर भी हार गई। इस तरह से हैदराबाद ने 31 रन से मैच जीतते हुए इस सीजन में अपना खाता खोल लिया है। वहीं, मुंबई की लगातार दूसरी हार है।
277 रनों के आगे मुंबई इंडियंस ने बनाए 246 रन, फिर भी हार SRH VS MI 2024:
रोहित-ईशान ने टीम को दिलाई तेज शुरुआत दिलाई हैदराबाद द्वारा दिए गए लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की शुरुआत अच्छी हुई थी। रोहित शर्मा और ईशान किशन के बीच पहले विकेट के लिए 56 रन की साझेदारी हुई जिसे शाहबाज अहमद ने तोड़ा। उन्होंने चौथे ओवर की दूसरी गेंद पर ईशान किशन को आउट किया जो 13 गेंदों में 34 रन बनाने में कामयाब हुए।
वहीं, रोहित शर्मा भी पांचवें ओवर में 26 रन बनाकर लौटे। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे नमन धीर भी पीछे नहीं रहे। उन्होंने तीसरे विकेट के लिए तिलक वर्मा के साथ 84 रन की विशाल साझेदारी की। जयदेव उनदाकट ने इस साझेदारी को 11वें ओवर में तोड़ा। उन्होंने नमन को कमिंस के हाथों कैच कराया जो 30 रन बना सके।
वहीं, तिलक वर्मा 64 रन बनाकर लौटे। उन्होंने 188.23 के स्ट्राइक रेट से दो चौके और छह छक्के लगाए।
पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए हार्दिक पांड्या कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए। वह 20 गेंदों में सिर्फ 24 रन बना सके। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 120 का रहा। वहीं, टिम डेविड और रोमारियो शेफर्ड इस मैच में क्रमश: 42 और 15 रन बनाकर नाबाद रहे। हैदराबाद के लिए कप्तान कमिंस और जयदेव उनादकट ने दो-दो विकेट लिए। वहीं, शाहबाज अहमद को एक सफलता मिली।
सनराइजर्स हैदराबाद के 3 बल्लेबाजों की फिफ्टी, बन गया आईपीएल इतिहास का विशाल स्कोर SRH VS MI 2024:
इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद ने बल्लेबाजों की तूफानी पारियों के दम पर मुंबई इंडियंस के खिलाफ 3 विकेट पर 277 रन बनाए, जो आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर रहा।
सनराइजर्स के बल्लेबाजों ने शुरू से लेकर आखिर तक ताबड़तोड़ रन बटोरे, जिससे उनकी टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के 2013 में पुणे वॉरियर्स के खिलाफ बनाए गए पांच विकेट पर 263 रन के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ने में सफल रही।
ट्रैविस हेड ने 24 गेंद पर 9 चौके और 3 छक्के की मदद से 62 रन बनाए जबकि अभिषेक शर्मा ने 23 गेंद पर 63 रन बनाए जिसमें 3 चौके और 7 छक्के शामिल हैं। इन दोनों के आउट होने के बाद हेनरिक क्लासेन (34 गेंद पर नाबाद 80 रन, चार चौके, सात छक्के) और एडेन मार्कराम (28 गेंद पर नाबाद 42, दो चौके, एक छक्का) ने 55 गेंद पर 116 रन की अटूट साझेदारी की।
हेड के फास्टेस्ट फिफ्टी के रिकॉर्ड को अभिषेक शर्मा ने कुछ ही देर मे अपने नाम किया SRH VS MI 2024:
हेड ने हालांकि हार्दिक के इस ओवर में लगातार तीन चौके लगाकर अपना आक्रामक रवैया बरकरार रखा। उन्होंने गेराल्ड कोएट्जी का स्वागत दो चौके और एक छक्के से करके 18 गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा किया। इस तरह से सनराइजर्स ने पावर प्ले में एक विकेट खोकर 81 रन बनाए।
सनराइजर्स का पावर प्ले में यह सर्वाधिक स्कोर है। अभिषेक ने पीयूष चावला पर तीन छक्के जड़े जिससे सनराइजर्स का स्कोर सात ओवर में ही तिहरे अंक में पहुंच गया। कोएट्जी ने अगले ओवर में हेड के तेवरों पर विराम लगाया लेकिन अभिषेक अपने पूरे रंग में दिखे। उन्होंने मफाका पर लगातार दो छक्के लगाकर 16 गेंद पर अर्धशतक पूरा किया तथा सनराइजर्स की तरफ से कुछ देर पहले को थोड़ा।
SRH VS MI 2024 क्लासेन का तूफान जारी :
क्लासेन की क्लास नहीं, सुपर क्लास, 34 गेंदों में ठोके नाबाद 80 रनवह हालांकि अपनी पारी लंबी नहीं खींच पाए और चावला पर एक और छक्का लगाने के प्रयास में मिड विकेट पर कैच दे बैठे। सनराइजर्स ने 10 ओवर में दो विकेट पर 148 रन बनाए, जो आईपीएल में नया रिकॉर्ड है। इसके बाद दक्षिण अफ्रीका के दो बल्लेबाजों क्लासेन और मार्कराम ने जिम्मेदारी संभाली। क्लासेन ने 15वें ओवर में बुमराह पर छक्का लगाकर टीम का स्कोर 200 रन के पार पहुंचाया। क्लासेन ने लंबे शॉट खेलना जारी रखा और 23 गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने शम्स मुलानी पर आखिरी ओवर में दो छक्के लगाकर सनराइजर्स को नए रिकॉर्ड तक पहुंचाया।
आगे के लिंक पर जाऐ
RCB VS PBKS 2024:दिनेश कार्तिक और विराट कोहली की पारी से बेंगलोर की अविश्वसनीय जीत