RR VS DC 2024 रियान प्रयाग के मैच विनिंग पारी से राजस्थान रॉयल को और एक जीत

RR VS DC 2024  राजस्थान रॉयल की लगातार दूसरी जीत :

RR VS DC 2024 आईपीएल मैच में राजस्थान रॉयल्स(RR) और दिल्ली कैपिटल्स (DC)के बीच हुए मुकाबले में, रियान पराग की शानदार पारी ने रॉयल्स को शानदार जीत हासिल कराई। यह मुकाबला जबरदस्त मोमेंट्स और युक्तिकरण पूर्ण खेल का प्रदर्शन करता है, जिसमें दोनों टीमों की क्रिकेट फील्ड पर क्षमता दिखाई गई।

RR VS DC 2024 रियान प्रयाग के मैच विनिंग पारी से राजस्थान रॉयल को और एक जीत
Pic credit -officaial instagram account

हालांकि, रियान पराग की असाधारण बैटिंग डिस्प्ले ने अंत में राजस्थान रॉयल्स के पक्ष में जीत की दिशा बदल दी, जो उन्हें प्रतियोगिता में एक और महत्वपूर्ण जीत प्राप्त करवाई।“

दिल्ली (DC)नें टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला कीया था. राजस्थान रॉयल(RR) ने 20 ओवर में 185/5 विकेट खो कर रन बनाएं.

लक्ष का पीछा करनी उत्तरी दिल्ली(DC) टीम सिर्फ 20 ओवर मे 173/5 रन कर पाए और राजस्थान रॉयल(RR) ने 12 रनों से जीत हासिल की यह लगातार राजस्थान रॉयल्स (RR)की दूसरी जीत है प्वाइंट टेबल पर आप राजस्थान दूसरा नंबर पर आ चुकी है.

दिल्ली कैपिटल्स(DC) को आईपीएल 2024 में लगातार दूसरी शिकस्त मिली है। इससे पहले पंजाब किंग्स ने दिल्ली को चार विकेट हराया था। राजस्थान(RR) ने लगातार दूसरी जीत के साथ अपने नेट रनरेट में सुधार कर लिया है। चार अंक और 0.800 के नेट रनरेट के साथ टीम अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है। वहीं, दिल्ली कैपिटल्स(DC) आठवें पायदान पर है। दिल्ली और मुंबई दो ऐसी टीमें हैं जिन्हें अब तक इस टूर्नामेंट में कोई जीत नहीं मिली है।

RR VS DC 2024 राजस्थान की परी को पराग ने संभाला :

Ipl 2024 9 वे मैच मे दिल्ली नें टॉस जीत कर बॉलिंग करने का फैसला किया इनका फैसला सही साबीत होने लगा.

मुकेश कुमार नें 2ओवर मे शानदार फॉर्म मै चल रहे जैस्वाल को बोल्ड करके दस को पहली सफलता दिलाई| संजू सैमसन नें मुकेश कुमार के चौथे और में लगातार तीन बाउंड्री मारके अपनी बैटिंग का अच्छा प्रदर्शन किया परीक्षित और में खालिद अहमद ने संजू सैमसंग को विकेट कीपर ऋषभ पंत के हाथों कैच आउट कर है कैप्टन संजू सैमसन 15 रन बनाए 14 गेंद में.

आठवीं ओवर में कुलदीप यादव ने बटर को आउट करके राजस्थान को तीसरा झटका दिया. राजस्थान की परी थोड़ी दबाव में दिख रही थी.

पहले तीन खिलाड़ियों ने बहुत कम रन बनाए थे बाद में आए रियान प्रयाग वनें पारी को अपने हाथों में लेकर स्कोरबोर्ड को बढ़ाया.

रियान पराग नें चौथे विकेट के लिए अश्विन के साथ मिलकर 54 रानो की पार्टनरशिप की अश्विन नें 19 गेंदों पर 3 छक्के लगाकर 29 रन बनाएं उनको अक्षर पटेल ने आउट किया

रियान पराग ने जुरल के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 52 रणों कीमहत्वपूर्ण साझेदारी निभाई ध्रुव जुरल नें 12 गेंदों पर 20 रन बनाएं.

रियान प्रयाग नें 15 वर ओवर मे मुकेश कुमार को लगातर छक्का और बाउंड्री लगाकर ओवर में 14 रन वसूल किये. 116 वे ओवर मै छक्का लगाकर अपनी फिफ्टी पूरी की.रियान पराग नें 20 वे ओवर मे 24 रन निकलाकर RR को अच्छे स्कोर पर खड़ा कर दिया 20ओवर मे 185/5|

पराग नें अपनी पारी मे 45 गेंदों पर 6 छक्के और 7 चोक्के मारे उनका स्ट्रीक रेट 186 रहा था |इस पारी की वजहसे उनको मैन ऑफ़ द मैच मिला.

 RR VS DC 2024 दिल्ली कैपिटल की लगातार दूसरी हार :

राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल में खेले गए मैच में दिल्ली की लगातार दूसरी हार है. पहले टॉस जीत के दिल्ली ने बोलिंग का ने लिया था. शुरुआती ओ में दिल्ली के टीम ने अच्छी बोलिंग करते हुए पहले आठ और में राजस्थान की खिलाड़ियों को आउट करके राजस्थान को बैक सूट पर धकेल दिया था पराग ने पारी को संभालते हुए राजस्थान को अच्छी स्थिति में पहुंचा.

दिल्ली की टीम से सबसे अच्छी बोलिंग अक्षर पटेल और खालिद अहमद ने की अक्षर पटेल ने चार ओवर में 21 रन देख दो विकेट हासिल की वही खालिद अहमद ने चार ओवर में 24 रन देखकर एक विकेट हासिल की. इस मैच में सबसे महंगे बॉलर मुकेश कुमार है उनको चार ओवर में 49 रन देखकर 1 विकेट ली.कुलदीप यादव नें 41/1और निर्तोजे नें 48/1 विकेट ली.

रन चेस करने के उतरे दिल्ली टीम ने अच्छी शुरुआत करते हुए शान मार्च और डेविड वार्नर कुछ बड़े शॉट खेले

अच्छी लय में दिख रहे शान मार्श मार्च को नदेर बर्गर ने 23 रणों पर बोल्ड कर दिया.अगले हीं बॉल पर नंदेर नें भुई को जीरो पर आउट करके दिल्ली (DD) टीम को बैकफुट पर ला खड़ा किया.

बोल्ट के 5 वे ओवर मे 2 छक्के लगाकर टीम के उपर का थोड़ा प्रेशर कम करने की कोशिश की.वार्नर और पंत की बिच 67 रणों की साझेदारी हुई थी हालांकि  इसका फ़ायदा उन दोनों  उठा नहीं पाए बैटिंग पर उतरे पंत नें अच्छे शॉट खेल कर फॉर्म मे वापस आनें के संकेत दिए उन्होंने अपनी पारी मे 26 गेंदों और 28 रण बनाएं 1 छक्का और 2 चोक्के लगाए.

अच्छे खेल रहे डेविड वार्नर को आवेश खान नें आउट किया वार्नर नें 49 रन बनाएं. चहल नें पंत को संजू सँमसन के हाथो आउट करके ऐ पटर्नरशिप का अंत किया.बाद मे आए अक्सर पटेल और त्रिस्तान के साथ 6 वे विकेट के लिए नाबाद 51 रणों की साझेदरी हुई.

अक्षर पटेल नें 15 और त्रिस्तान स्तुब्ब्स नें नाबाद 44 रन बनाएं पर अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए. दिल्ली कैपिटल्स सिर्फ 20 ओवर में 172 /5 रन ही बना पाए.

 RR VS DC 2024 राजस्थान रॉयल्स के बॉलरो का अच्छा प्रदर्शन:

राजस्थान रॉयल्स के बॉलरो का अच्छा प्रदर्शन जारी रहते हुए उन्होंने इस मैच मे भी अच्छा प्रदर्शन करते हुए टीम को जीत दिलाई.

इस मैच मे चहल नें सिर्फ3ओवर मे 19 रन देकर 2 विकेट लिए उनका ओसत सिर्फ 6.3 था,ट्रेंट बोल्ट नें 3 ओवर मे सिर्फ 29 रन दिए,नंदेर नें 3 ओवर मे 29 रन्स देकर 2 विकेट लिए आवेश खान नें एक विकेट ली.

आईपीएल 2024 में होम टीम का दबदबा जारी:

आईपीएल 2024 में अभी तक 9 मैच खेले गए हैं। चौंकाने वाली बात ये है कि अभी तक खेले गए सभी मैच घरेलू टीमों मे जीते हैं। मेहमान टीम आईपीएल 2024 में अभी तक एक भी मैच नहीं जीत सकी है। वहीं, राजस्थान रॉयल्स की टीम लगातार दो मैच जीतकर प्वॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर आ गई है। दूसरी ओर दिल्ली की टीम 8वें नंबर पर है।

 

ऐ भी पढ़े

SRH VS MI 2024″सनराइजर्स हैदराबाद ने रिकॉर्ड तोड़ आईपीएल स्कोर के साथ इतिहास बनाया”

 

 

Leave a Comment