RCB VS KKR MATCH 2024 विराट की पारी नहीं जीता पाई, KKR नें 7 विकेट से मैच जीता:

RCB VS KKR MATCH 2024 घर मे खेले गए मैच मे हारी बेंगलोर (RCB):

RCB VS KKR MATCH 2024 मे खेले गए Ipl 2024 के दस वा मुकाबला  बेंगलुरु के M.Chinnaswamy Stadium Bengaluru खेला गया था इस मैच मे कोलकत्ता नें बेंगलोरे को बुरी तरह हराया. 

बेंगलोर (RCB) Ipl 2024 मे अपने होम ग्राउंड पर जितने वाली टीम का सिलसिला आज टूट गया कोलकत्ता नें बेंगलोर (RCB)की टीम को बेंगलोर मे हराकर अपना दबदबा बेंगलोर के ऊपर बनाएं रखा.

RCB VS KKR MATCH 2024: विराट की पारी नहीं जीता पाई, KKR नें 7 विकेट से मैच जीता:
Photo credit ipl

आज कोलकत्ता(KKR) के बल्लेबाजो नें बेंगलोर के गेंदबाजो की धुलाई करके 183 का लक्ष सिर्फ 17 ओवर मे पूरा किया.पिछले 6 होम मैच मे कोलकत्ता(KKR) नें बेंगलोर(RCB) को हारकर अपना रिकॉर्ड जारी रखा.

RCB VS KKR MATCH 2024 सिर्फ कोहली चले बाकि टीम का ख़राब प्रदर्शन:

कोलकत्ता(KKR) नें टॉस जितके पहले बॉलिंग करने का फैसला लिया था बैटिंग पर उतरे विराट कोहली नें लगातार दूसरी मैच मे फिफ्टी लगाकर अच्छी शुरुवात दी पर उनके टीम का कोई भी खिलाडी विराट के साथ टिक नहीं पाया.

 कोलकत्ता के बॉलरोने बेंगलोर के टीम को सेट होने का मौका नहीं दिया, सिर्फ कोहली अंत तक टिके रहे उन्होंने 59गेंदों मे 84 रन बनाएं, कैमरण ग्रीन (33), मैक्सवेल (28)और दिनेश कार्तिक (20) रन बनाएं.

कोलकत्ता की तरफ से आन्द्रे रसेल नें सिर्फ 4 ओवर 29 रन्स देकर कर 2 विकेट लिए.

RCB VS KKR 2024 MATCH कोलकत्ता की तूफानी बल्लेबाजी :

183 रणों का पीछा करने उत्तरी कोलकत्ता टीम की फिल सॉल्ट और नरेन् नें धमाकेदार शुरुवात करके दी उन दोनोने बेंगलोरे (RCB ) के बॉलरोकी धुलाई करके सिर्फ 39 गेंदों और 86 रणों की साझेदारी की|

मयंक डागर नें सुनील नरेंदन को बोल्ड करके ऐ पार्टनरशिप तोड़ी नरेंन नें 47 रन बनाएं उसमे 5 छक्के और 2चौक्के मारे उनका स्ट्रीक रेट 213.63 का रहा, सॉल्ट भी 30 रन बनाके आउट हुऐ 2 छक्के और 2 चौक्के मारे|

बैटिंग करने आए श्रेयस अय्यर और वेंकटेश अय्यर इस जोड़ी नें तीसरे विकेट के लिए 44 गेंदों पर 75 रणों की पार्टनरशिप की जीत के नजदीक रहते वंकतेश अय्यर आउट हुए.

 वेंकटेश ईयर नें 30 गेंदों पर 50 रन्स किये पारी मे 4 छक्के और 3 चौके शामिल थे.श्रेयस अय्यर नाबाद रहे उन्होंने 2 चौक्के और 2 छक्के की मदद से 24 गेंदों पर 39 रन्स बनाएं.

बेंगलोर की तरफ से विजयकुमार, यश दयाल और मयंक नें एक-एक विकेट लिए.

 

 

 

 

 

 

Leave a Comment