GT VS RR 2024,ipl 2024 शुभमन गिल और रशीद खान के बदौलत जीता गुजरात.

GT VS RR 2024: गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को 3 विकेट से हरा दिया. राजस्थान की इस सीजन में यह पहली हार है.

GT VS RR 2024 : रोमांचक भरे मुकाबले में रशीद खान नें दिलाई गुजरात को जीत.गुजरात 3 विकेट से जीता मैच :

 GT VS RR 2024  गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को रोमांचक मुकाबले में 3 विकेट से हरा दिया. राजस्थान की इस सीजन में यह पहली हार है. राजस्थान ने पहले बैटिंग करते हुए 196 रन बनाए. इसके जवाब में गुजरात ने 7 विकेट के नुकसान के साथ मैच जीत लिया. टीम ने आखिरी गेंद पर मैच जीता. राजस्थान के लिए संजू सैमसन ने 68 रनों की नाबाद पारी खेली.

GT VS RR 2024,ipl 2024 शुभमन गिल और रशीद खान के बदौलत जीता गुजरात.
twitter photo

रियान पराग riyan parag ipl ने 76 रन बनाए. इस दौरान गुजरात के लिए उमेश यादव, राशिद खान और मोहित शर्मा ने एक-एक विकेट लिया.गुजरात की जीत में राशिद खान की अहम भूमिका रही. उन्होंने 11 गेंदों में नाबाद 24 रन बनाए. राहुल तेवतिया ने 22 रन बनाए. शुभमन गिल ने 72 रनों की पारी खेली. साई सुदर्शन ने 35 रन बनाए. राजस्थान के लिए बॉलिंग करते हुए कुलदीप सेन ने 3 विकेट लिए. युजवेंद्र चहल ने 2 विकेट लिए. आवेश खान ने 1 विकेट लिया.

रियान प्रयाग (riyan parag ipl)और संजू सैमसन पारी से राज्यस्थान नें बनाया विशाल स्कोर :

Ipl 2024 के 24 मैच मे रियान पराग (riyan parag ipl) और संजू सैमसन नें बहेतरीन पारी खेलते हुए अपने टीम को एक विशाल स्कोर पर ला खड़ा किया.

riyan parag ipl रियान पराग जो कीं इस ipl 2024 में बेहतरीन फॉर्म मे चल रहे हैं उन्होंने इस पारी में अपनें फॉर्म में खेलते हुए 158.33 कीं स्ट्रेक रेट से 48 गेंदों मे 76 रण बनाये पारी में 5 छक्के और 3 चौके लगाए.

बैटिंग पर उतरे राज्यस्थान (RR) कीं टीम को अच्छी शुरुवात देने में बैटिंग पर उतरे राज्यस्थान (RR) कीं टीम को अच्छी शुरुवात देने में जैस्वाल सफल रहे पर एक बड़ा शॉट मारने के चककर में ओ 24 रन बनाके आउट हुए, बाद मे जॉस बटलर भी 8 रन बनाके चलते बने.

पारी को सभलने उत्तरै कैप्टेन संजू नें रियान पराग के साथ मिलकर 3 रे विकेट के लिए सिर्फ 78 गेंदों में 130 रणों कीं साझेदारी निभाई.

संजू नें अपने पारी में 178.85 के स्ट्रीक रेट से 2 छक्के और 7 चौक्के कीं मदद से 38 गेंदों पर 68 रणों कीं पारी खेली.वही रियान पराग नें 48 गेंदों पर 76 रण बनाएंगे, बाद में आए हेटमेयर नें 5 गेंदों पर 13 रन बनये राजस्थान नें 20 ओवर में 196/3 रणों का स्कोर बनया.

GT VS RR 2024 सुभमन गिल और रशीद खान जोड़ी नें दिलाई जीत :

Ipl 2024 मे खेले गए रोमांचक मैच में डेथ ओवर में रशीद खान नें राज्यस्थान के हाथो से जीत छिन्नली लास्ट बॉल और चोक्क लगाके रशीद खान नें गुजरात को जीत दिलाई.

गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को रोमांचक मुकाबले में 3 विकेट से हरा दिया. राजस्थान की इस सीजन में यह पहली हार है. राजस्थान ने पहले बैटिंग करते हुए 196 रन बनाए. इसके जवाब में गुजरात ने 7 विकेट के नुकसान के साथ मैच जीत लिया. टीम ने आखिरी गेंद पर मैच जीता. राजस्थान के लिए संजू सैमसन ने 68 रनों की नाबाद पारी खेली. रियान पराग ने 76 रन बनाए.

इस दौरान गुजरात के लिए उमेश यादव, राशिद खान और मोहित शर्मा ने एक-एक विकेट लिया.गुजरात की जीत में राशिद खान की अहम भूमिका रही. उन्होंने 11 गेंदों में नाबाद 24 रन बनाए. राहुल तेवतिया ने 22 रन बनाए. शुभमन गिल ने 72 रनों की पारी खेली. साई सुदर्शन ने 35 रन बनाए.

 

 

 

 

 

Leave a Comment