LSG VS CSK 2024, ipl 2024 कप्तान के एल राहुल के 82 रणों कीं पारी से जीती लखनऊ बने मैन ऑफ़ द मैच

LSG VS CSK 2024, ipl 2024 लखनऊ कीं चेन्नई पर बेहतरीन जीत मैच के हीरो बने कप्तान केएल राहुल और कुणाल पांड्या :

 आईपीएल 2024 में 19 अप्रैल को हुए मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को आठ विकेट से करारी हार दिलाई .इसी लिए मैच में ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ LSG के कप्तान केएल राहुल रहे, और उन्होंने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए.

इंड‍ियन प्रीम‍ियर लीग (2024) का मैच नंबर 34, 19 अप्रैल को भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में हुआ. इस मुकाबले में केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 8 विकेट से 6 गेंद शेष रहते हुए हराया.इस मैच में केएल राहुल ने 53 गेंदों पर 82 रनों की कप्तानी पारी खेली, वहीं विकेट के पीछे 2 विकेट भी लपके. राहुल ने एक रिकॉर्ड के मामले में तो थाला यानी महेंद्र सिंह धोनी को भी पीछे छोड़ दिया.

LSG VS CSK 2024, ipl 2024 कप्तान के एल राहुल 82 पारी से जीती लखनऊ
Photo credit twitter

LSG VS CSK 2024 ipl 2024 जडेजा नें संभाला चेन्नई कों :

लखनऊ द्वारा टॉस जीत नें क़े बाद गेंदबाजी का फैसला लिया था बैटिंग पर उत्तरी चेन्नई ने मैदान संभाला। चेन्नई के रवींद्र जड़ेजा ने किसी भी खिलाड़ी से सबसे ज्यादा रन बनाए. जडेजा ने बिना हारे सर्वाधिक रन-57- बनाए। इसके विपरीत, मोईन अली, तिघानी और महेंद्र सिंह धोनी सभी की महत्वपूर्ण भूमिका थी। तभी चेन्नई का स्कोर 150 के पार हो गया. मोईन ने तीस और रहाणे ने तीस रन बनाए. वहीं महेंद्र सिंह धोनी ने 9 गेंदों में 28 रन बनाए. और क्रुणाल पंड्या ने लखनऊ क़े लिए सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए.

LSG VS CSK HIGHLIGHT 2024 लखनऊ कीं जबरदस्त बॉलिंग प्रदर्शन ipl 2024:

टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला सही साबित करके मोहसिन खान नें आपनें ओवर कीं पहले हीं बॉल पर रचिन कों बोल्ड किये और लखनऊ कों पहला विकेट दिलाने मैं सफल रहे.

यश ठाकुर नें ओवर कीं दूसरी हीं बॉल पर ऋतुराज कों कीपर क़े हाथो आउट करवाके अपने टीम क़े लिए दूसरी सफलता हासिल कीं.इस मैंच मैं अच्छे खेल रहे अजिंक्य रहाणे को कुणाल पांडे ने बोल दिया चेन्नई का स्कोर तब 68/2 था,हार मैंच मैं कमाल करने वाले शिवम डूबे कों स्टॉयन्स नें सिर्फ 6 पण आउट करके टीम कों 4 थीं सफलता दिलाई, और अगले हीं ओवर मैं क्रुणाल पांड्या ने रिजवी को स्टंप आउट करवाया आज के मैच में कुणाल पांडे ने सिर्फ चार ओवर में 16 रन देखकर दो विकेट हासिल की.

आज की मैच में लखनऊ ने जबरदस्त बोलिंग करके चेन्नई की बल्लेबाजों को ज्यादा रन बनाने का मौका ही नहीं दिया आज की मैच में सिटी गेंदबाजी के लिए लखनऊ की पक्की कर दी थी उनके गेंदबाजों नें.

LSG VS CSK HIGHLIGHT 2024 लखनऊ कीं जबरदस्त बॉलिंग प्रदर्शन ipl 2024
Photo credit twitter LSG official acc

कुणाल पांड्या 3.2 ओवर में 16 रन देकर 2 विकेट हासिल की, वही स्टॉयन्स नें दो ओवर में सात रन देकर एक विकेट लिए,मोहसिन खान नें एक, रवि बिश्नोई नें 1 और यश ठाकुर नें एक विकेट ली और चेन्नई नें 20 ओवर मैं लखनऊ कों 177 रणों का लक्ष दिया.

LSG VS CSK 2024 कप्तान क़ेएल राहुल और डीकॉक कीं धमाकेदार ओपनिंग पार्टनरशिप  :

लखनऊ की पारी कीं शुरवात बड़ी अच्छी थीं पहले 5 ओवर मैं उन्होंने बिना विकेट गवाए 43 रन बनाएं थे सीएसके के लिए यह चुनौतीपूर्ण था . लखनऊ ने अभी तक 43 रन और पांच छक्के लगाये। डी कॉक 18 रण बनाएं थे और राहुल नें 23 रन बनाएं थे.

डी कॉक ने खेली शानदार बैटिंग कीं उनका अर्धशतक शानदार था. इसके बाद ही यह स्पष्ट हो गया। 54 रन, डी कॉक आउट हुए डी कॉक कों मुस्तफिजुर रहमान नें आउट किये दोनों नें मिलकर लखनऊ क़े लिए 134 रणों कीं शानदार शुरुवात दी थीं इस पारी मैं उन्होंने मिलकर 4 छक्के जमाये और 14 चौक्के लगाए जीतने के लिए, 43 रण चाहिए थे.

केएल राहुल के 82 रन बनाकर आउट हुए t. उन्हें पथिराना ने पवेलियन का रास्ता दिखाया। रवींद्र जड़ेजा ने एक हाथ से बेहतरीन कैच लिया . लखनऊ नें 17.1 ओवर मैं 2 विकेट खोके 161 रण बनाएं थे सिर्फ जीत कीं औपचारिक बाकी थी बाद में निकोलस पुराण और स्टायनीस ने जीत दिलाई. ए मैच लखनऊ 8 विकेट से जीते इस मैंच क़े लिए कप्तान राहुल कों मैन ऑफ़ द मैच भी मिला.

LSG VS CSK 2024 धोनी कीं धुआंधार बैटिंग प्रदर्शन :

ipl 2024 मैं महेंद्र सिंह धोनी की बैटिंग का जलवा अभी जारी हैं मुंबई कीं तरफ उन्होंने लखनऊ के विरुद्ध बैटिंग करके लोगों का भरपूर मनोरंजन भी किया और अपने टीम के लिए महत्व पूर्ण रन भी बनाएं हालांकि आज का मैंच चेन्नई नें गवाया हो पर धोनी नें बेहतरीण पारी याद रखी जाएगी. अपनी पारी मैं उन्होंने 311.11 के बेहतरीन स्ट्रीक रेट से सिर्फ 9 गेंदों पर 28 रन बनाएं पारी मैं उन्हों नें 2 छक्के और 3 चोक्के भी मारे इन्ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कीं बदौलत चेन्नई नें एक सन्मानजंक स्कोर खड़ा किया.

 

 

Leave a Comment