ईडन गार्डन्स के इस मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में नौ विकेट खोकर 153 रन बनाए. जवाब में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 16.3 ओवर में तीन विकेट खोकर 157 रन बना लिए हैं.
DC VS KKR 2024,ipl 2024 दिल्ली कीं धीमी पारी :
DC VS KKR 2024 क़े मैच मैं आज दिल्ली नें बेहद खराब पारी खेली कुलदीप यादव कों छोड़कर दिल्ली क़े बैट्समैन ज्यादा रन नहीं बना पाए.
मैंच कीं शुरवात दिल्ली कीं तरफ से जेक फ़्रेज़र-मैकगर्क और पृथ्वी शॉ नें कीं उन दोनों नें कुछ अच्छे शॉट खेले पर मैच क़े 1.3 ओवर मैं दिल्ली कीं पहली विकेट गिरी पृथ्वी शॉ सिर्फ 13 रण बना कर आउट हुए उनको वैभव अरोड़ा नें कैच आउट करवाया,
दिल्ली का स्कोर ज़ब 30 रण था तब जेक फ़्रेज़र-मैकगर्क 12 रण बना कर आउट हुए उसके बाद आए अभिषेक पोरोल और शाही होप नें क्रिज़ पर थे पर दिल्ली का स्कोर 37 रन था दिल्ली कों तीसरा झटका लगा शाही होप सिर्फ 6 रण बनकर आउट हुए,
उसके बाद आए पंत नें अभिषेक पोरोल क़े साथ मिलकर पारी कों आगे बढ़ाने का प्रयास किया पंत और अभिषेक क़े बीच 31 रणों कीं साझेदारी हुए अच्छे फॉर्म मैं खेल रहे अभिषेक कों हर्षित राणा नें बोल्ड किया और दिल्ली कों 4 था झटका लगा फिर आए अक्षर पटेल और पंत दिल्ली का स्कोर बोर्ड आगे बढ़ाया दोनों नें मिलकर 25 रणों कीं साझेदारी कीं पंत नें 20 गेंद पर 27 रण बनए अपनी पारी मैं 1 छक्का और 2 चौक्के लगाए अक्षर पटेल नें 15 रन बनाएं.
अक्षर पटेल और पंत आउट होने क़े बाद ज्यादा प्लयेर पिच पर टिक नहीं पाए दिल्ली कीं पारी कों कुलदीप यादव नें सभाला कुलदीप यादव नें रसीख़ शेख क़े साथ मिलकर 8 वें विकेट क़े लिए 29 रणों कीं साझेदारी कीं कुलदीप यादव नें 35 रण बनाएं दिल्ली नें 20 ओवर मै 153/9 रन बनाएं.
DV VS KKR 2024 वरुण चक्रवर्ती मैच विनिंग गेंदबाजी :
ipl 2024 मैं वरुण चक्रवर्ती नें आज मैच विनिंग गेंदबाजी करते हुए कोलकत्ता कों जीत दिलाई,चक्रवर्ती नें पहले पंत कों आउट किया उसके बाद ट्रिस्टन स्टब्स और कुमार कुशाग्र कों आउट किया अपनी पारी मैं 4 ओवर मैं 16 रण बनाकर 3 विकेट लिए.
DC VS KKR 2024 कोलकत्ता कीं दमदार शुरवात :
ipl 2024, इस मैच में फिल साल्ट और सुनील नरेन ने केकेआर को मजबूत शुरुआत दी. दोनों ने पहले विकेट के लिए 79 रनों की साझेदारी की. नरेन 10 गेंदों में 15 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। फिल साल्ट ने भी उसी समय 26 गेंदों में जोरदार अर्धशतक जड़ा. उन्होंने अपने बल्ले से सीजन का चौथा अर्धशतक जड़ा. साल्ट ने 33 गेंदों का सामना करते हुए सात चौकों और पांच छक्कों की मदद से 68 रन बनाये। उन्हें अक्षर पटेल ने बोल्ड आउट किया.
बल्लेबाजी क्रम में तीसरे नंबर पर रिंकू सिंह मात्र ग्यारह रन ही बना पाये. वह लिजर्ड विलियम्स का शिकार बने. इसके बाद वेंकटेश अय्यर और श्रेयर अय्यर ने मोर्चा संभाला। दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 57 रनों की अटूट साझेदारी हुई.
वेंकटेश ने 26 रन और कप्तान ने 33 रन बनाए. इस मैच में दिल्ली के गेंदबाज कुछ खास कमाल नहीं कर पाए. लिज़र्ड विलियम्स ने एक विकेट लिया जबकि अक्षर पटेल ने दो विकेट लिए। इन दोनों के अलावा कोई भी गेंदबाज सफल नहीं हो सका.