आईपीएल 2024 के 37वें मैच में गुजरात टाइटंस ने पंजाब किंग्स को 3 विकेट से हराया। पंजाब से मिले 143 रन के लक्ष्य को गुजरात ने 7 विकेट खोकर 19.1 ओवर में हासिल किया। टीम की ओर से राहुल तेवतिया ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 17 गेंदों पर 32 रन जड़े। वहीं, कप्तान शुभमन गिल ने 35 रन का योगदान दिया।
GT VS PBKS 2024 अच्छी शुरुवात मिलने के बाद भी 142 रन बना पाए पंजाब :
GT VS PBKS 2024 इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स की टीम 142 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। अंतिम ओवरों में हरप्रीत बरार ने 29 रन बनाए, लेकिन टीम के लिए प्रभसिमरन सिंह ने सर्वाधिक 35 रन बनाए। गुजरात की ओर से गेंदबाजी करते हुए साई किशोर ने चार विकेट झटके। गुजरात अब तक चार बार जीत चुका है, जबकि पंजाब छह बार हार रहा है.
1️⃣4️⃣2️⃣ to defend! 💪🏻
Onto the bowlers now. 👊🏻#SaddaPunjab #PunjabKings #JazbaHaiPunjabi #TATAIPL2024 #PBKSvGT pic.twitter.com/DjhhdIiEOY
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) April 21, 2024
56 रन के स्कोर पर पंजाब किंग्स को पहला झटका लगा। ओपनर प्रभसिमरन सिंह मोहित शर्मा के जाल में फंसे और उनका कैच ऋद्धामान साहा ने लपका। प्रभसिमरन और सैम करन के बीच पहले विकेट के लिए 52 रनों की साझेदारी हुई। प्रभसिमरन 21 गेंदों में 35 रन बनाकर आउट हुए।
पंजाब किंग्स को सैम करन के रूप में तीसरा झटका लगा। पारी के आठवें ओवर में राशिद खान ने सैम करन को एलबीडब्ल्यू आउट किया। सैम इस दौरान 20 रन बनाकर आउट हुए।8 ओवर के बाद पंजाब किंग्स का स्कोर 67/3 रन रहा।
मैदान पर लिविंग स्टोन और जितेश शर्मा मौजूद थे जितेश शर्मा नें 13 रन बनये हालांकि लिविंग स्टोन नें आज सिर्फ 6 रन बना पाए नूर अहमद नें उनको आउट किया और बाद मैं शर्मा कों साईं किशोर नें बोल्ड करके गुजरात कों पंचावा झटका दिया.
पंजाब के नए सितारे शशांक सिंह नें सिर्फ 8 रण बनाएं उनको साईं किशोर नें कैच आउट किया और अशुतोष शर्मा कों भी साईं किशोर नें आउट किया पंजाब का स्कोर 99/7 था एक समय 52 पर 0 था और 15 ओवर तक 99/7. बाद मैं खेलनें कों आए हरप्रीत सिंह और ब्रार नें महत्वपूर्ण 42 रणों कीं साझेदारी कीं ब्रार नें सिर्फ 12 गेंदों मैं 1 छक्का और 4 चौक्के के मदद से 29 रन बनये उनको साईं किशोर आउट किया, हर्षल पटेल पहले हीं बॉल पर आउट होके चलते बने, हरप्रीत सिंह रन आउट हुए उन्होंने 14 रण बनये और पंजाब का स्कोर 20 ओवर मैं 142/10 था.
GT VS PBKS 2024 आईपीएल 2024 मैच के हीरो बने गुजरात के साईं किशोर ipl और राहुल तेवतिया :
Sai Kishore’s terrific 4️⃣/3️⃣3️⃣ gets him the @BKTtires 𝐂𝐨𝐦𝐦𝐚𝐧𝐝𝐞𝐫 𝐨𝐟 𝐭𝐡𝐞 𝐌𝐚𝐭𝐜𝐡. 👏 #AavaDe | #GTKarshe | #TATAIPL2024 | #PBKSvGT pic.twitter.com/F1d4DCv2jR
— Gujarat Titans (@gujarat_titans) April 22, 2024
गुजरात कीं तरफ से आज साईं किशोर ipl मैं नें जबरदस्त बॉलिंग का प्रदर्शन करते हुई अपने 4 ओवर मैं 33 रन देकर 4 विकेट लिए और सभी विकेट महत्वपूर्ण रहे.
पारी कीं 11.4 ओवर कीं 4 थीं गेंद पर साईं किशोर नें जितेश शर्मा कों आउट किया और अपने लिए पहला विकेट हासिल किया,पारी के 14वें ओवर की पांचवीं गेंद पर साई किशोर ने आशुतोष शर्मा को अपना शिकार बनाया.
Sai kishore ipl नें पण तीसरा शिकार अशुतोष शर्मा कों बनाते हुई अपने लिए तीसरा विकेट और टीम के लिए 6 विकेट लिया उसके बाद खतरनाक खेल रहे हरप्रीत ब्रार कों मैच के 19 ओवर मैं शारुख खान के हाथों कैच आउट किया अपने लिए 4 थीं विकेट ली 20 ओवर तक पंजाब नें सिर्फ 142 रन बना पाए.
GT VS PBKS 2024 RAHUL TEWTIYA राहुल तेवतिया नें गुजरात कों जीत दिलाई :
Rahul ko rokna mushkil hi nahi, namumkin hai! 😎#AavaDe | #GTKarshe | #PBKSvGT | #TATAIPL2024 pic.twitter.com/WNQki7XB0J
— Gujarat Titans (@gujarat_titans) April 21, 2024
साहा 13 रन बनाकर पवेलियन की ओर चल पड़े उसके बाद बैटिंग पर आए साईं सुदर्शन नें गिल के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 41 रन बनाएं. सुभम गिल नें 29 गेंदों पर 5 चोक्के कीं मदद से 35 रन बनये पर मैंच के 9.3 ओवर मैं लिविंग स्टोन नें गिल कों आउट करके पंजाब कों दूसरी सफलता दिलाई.
इस आईपीएल 2024 मैं खराब फॉर्म में खेल रहे डेविड मिलर कों भी लिविंग स्टोन नें बोल्ड किया गुजरात का स्कोर 77/3 था, बाद मैं आए
बाद मैं राहुल तेवतिया नें पारी कों अपने हाथों मैं लेकर स्कोर कों आगे बढ़ाया साईं सुदर्शन उनका साथ अच्छी तरिके से दे रहे थे पर सॉम करण कीं जबरदस्त बॉल पर बोल्ड होकर चलते बने उन्होंने 31 रण बनए.अज़मतुल्लाह नें सिर्फ 13 रन बनकर आउट हुई उनको हर्ष पटेल नें आउट किया गुजरात का स्कोर 103/5 था.
शारुख खान नें उनका साथ देते हुई 8 रन बनये और उनके साथ खडे रहे राहुल तेवतिया rahul tewatia नें 18 गेंदों पर 7 चोक्के कीं मदद से 36 रण बनये, हर्षल पटेल नें शारुख कों बोल्ड करके गुजरात का 6 विकेट लिया और मैच कों रोमांचित मोड़ पर लेके आए, पर मैच कीं 18 ओवर मैं गुजरात नें 20 रण बनये और मैच अपने नाम करवाया सिर्फ औपचारिकता बाकी थी
रबाडा की 18 विभोर में पहले ही बॉल पर राहुल तेवतिया नें चौका मारा 3 बॉल पर छक्का और 5,6 बॉल पर लागतर चोक्के मार कर जीत के और करीब आए और ए मैंच गुजरात ne3 विकेट्स से जीता.
पर पंजाब कीं तारीफ करनी पड़े उतनी कम हैं उन्होंने इतना छोटासा स्कोर डिफेंड करने का पूरा प्रयास किया हालांकि चूंक गए पर जीत के लिए उनका संघर्ष जाना जायेगा.
आगे दिए लिंक पर जाए :
KKR VS RCB 2024 “कोहली का आउट को लेकर उत्साहित विवाद, आखिरी ओवर में हंगामा IPL 2024