lsg vs rcb 2024 ipl 2024 क्विंटन डिकॉक,पूरन की तूफानी पारी के बाद, मयंक यादव का जलवा

 lsg vs rcb 2024 IPL 2024 लखनऊ सुपर जायंट्स लगातार दूसरी जीत:

ipl 2024 का 15वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर(RCB) और लखनऊ सुपर जायंट्स(LSG) के बीच खेला जा रहा है lsg vs rcb 2024 ipl 2024 यह मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में हो रहा है। इस मैच में आरसीबी की टीम के कप्तान फाफ डूप्लेसी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बैटिंग करते हुए लखनऊ की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 181 रन बनाए।

lsg vs rcb 2024 क्विंटन डिकॉक ने 56 गेंदों पर 81 रन की पारी :
फोटो क्रेडिट ipl 2024

रणों को चेस करनी उत्तरी बेंगलोर कीं टीम सिर्फ 20 ओवर मे 154 रण हीं बना पाई. बेंगलोर कीं ऐ लगातार दूसरी हार हैं.

lsg vs rcb 2024 क्विंटन डिकॉक ने 56 गेंदों पर 81 रन की पारी :

ipl 2024 का 15वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG)के बीच खेला जा रहा है। यह मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में हो रहा है।

पहले बैटिंग करते हुए लखनऊ(LSG) की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 181 रन बनाए। क्विंटन डिकॉक ने 56 गेंदों पर 81 रन की पारी खेली। डिकॉक शतक जड़ने से चूके, लेकिन उन्होंने 144 के स्ट्राइक रेट से आरसीबी के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की।

उनके अलावा अंत में निकोलस पूरन ने शानदार बैटिंग की। उन्होंने 21 गेंदों पर नाबाद 40 रन की पारी खेली। पूरन ने 190 के स्ट्राइक रेट से 5 छक्के और 1 चौका लगाया।

 lsg vs rcb 2024 लखनऊ सुपर जायंट्स बैटिंग :

ग्लेन मैक्सवेल ने 53 रन के स्कोर पर लखनऊ सुपर जायंट्स को पहला झटका दिया। ग्लेन मैक्सवेल ने केएल राहुल को मयंक डांगर के हाथों कैच आउट कराया। इस दौरान केएल 14 गेंदों पर 20 रन बनाकर पवेलियन लौटे 6 ओवर के बाद लखनऊ का स्कोर 54/1 रहा.

73 रन के स्कोर पर लखनऊ सुपर जायंट्स को दूसरा झटका लगा। मोहम्मद सिराज ने अनुज रावत के हाथों देवदत्त पडिक्कल को कैच आउट कराया। इस दौरान देवदत्त 6 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

143 रन के स्कोर पर लखनऊ को चौथा झटका लगा। क्विंटन डिकॉक इस दौरान 56 गेंद पर 81 रन बनाकर पवेलियन लौटे। क्विंटन शतक जड़ने से चूके।

पारी के 19वें ओवर में निकोलस पूरन ने टोप्ली की जमकर धुनाई की। पूरन ने पारी के 19वें ओवर की दूसरी,तीसरी और चौथी गेंद पर सिक्स लगाया।

लखनऊ ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 181 रन का स्कोर खड़ा किया। लखनऊ की तरफ से क्विंटन डिकॉक ने 81 रन की तूफानी पारी खेली। उनके अलावा अंत में निकोलस पूरन ने 21 गेंदों पर नाबाद 40 रन बनाए। लखनऊ ने आरसीबी को जीत के लिए 182 रन का टारगेट दिया।

lsg vs rcb 2024 आरसीबी (RCB)की  गेंदबाजी :

बॉलिंग करते हुए ग्लेन मैक्सवेल चमके, जिन्होंने 4 ओवर में 23 रन खर्च करते हुए 2 विकेट चटकाए,यश दयाल नें 4 ओवर मे 24 रन देकर 1 विकेट और टॉपले नें 4 ओवर मे 39 रन देकर 1 विकेट वही सिराज नें 4 ओवर मे 47 रन देकर 1 विकेट लिया.

lsg vs rcb 2024 आरसीबी (RCB) कीं बैटिंग हुई फिर फ्लॉप :

रणों का पीछा करने उत्तरी आरसीबी (RCB) टीम सिर्फ 20 ओवर मे 153 रण कर पाए और ऑलआउट हो गए.आज फिर डुप्लेसी और विराट कोहली के आलावा कोई पिच पर टिक नहीं पाया.

रन चुराने के प्रयास में फाफ डू प्लेसी आउट हुऐ.कमाल का थ्रो देवदत्त पडिक्कल की ओर से। डू प्लेसी 19 रन बनाकर पवेलियन लौटे. बैटिंग करने आए स्टार बल्लेबाज मैक्सवेल भी जीरो (0) रन बना कर आउट हुए. बेंगलोर के सिर्फ 43/3 विकेट गिरे थे और टीम पूरी तरहा बैकफुट पर अचूकीं थी. बैटिंग पर आए ग्रीन भी ज्यादा रन नहीं बना पाए उनको मयंक यादव नें बोल्ड कर दिया.

रजत पाटीदार और लोमरोर नें पांचवे विकेट के लिए 35 रण बनाएं ऐसा लगरहा था कीं बेंगलोर को जीत कीं आस रखनी चाहिए पर मार्क्स स्टॉयनिस नें रजत को आउट करके इस पार्टनरशिप का अंत किया.

13 गेंदों में 33 रन की आतिशी पारी खेलकर महिपाल लोमरोर पवेलियन की ओर लौट रहे हैं। महिपाल के साथ ही आरसीबी की जीत की उम्मीदें भी खत्म सी हो गई है और बाद मे दिनेश कार्तिक भी ज्यादा रन नहीं बना पाए और बेंगलोर 20 ओवर मे सिर्फ 153 रन कर पाई.

बेंगलोर कीं तरफ से विराट कोहली 22, डुप्लेसी 19,रजत पाटीदार 29,लोमरोर 33.

lsg vs rcb 2024 लखनऊ सुपर जायंट्स कीं जबरदस्त गेंदबाजी :

LSG कीं तरफ से फिर एक बार मयंक यादव नें  4 ओवर सिर्फ 14 रन देकर 3 विकेट लिए. आज मयंक यादव की घातक गेंद बाजी करते हुए मैच मे 157 km से बॉलिंग डाली. मयंक नें मैक्सवेल,रजत पाटीदार, और ग्रीन इन तीन महत्वपूर्ण खिलाडी को आउट करके LSG के लिए जीत आसान कर दी.

LSG VS RCB 2024 लखनऊ सुपर जायंट्स कीं जबरदस्त गेंदबाजी :
फोटो क्रेडिट ऑफिसिअल अकाउंट

नवीन उल हक़ नें 3.4 ओवर में 25 रन देकर 2 और मार्क्स स्टॉयन्स नें 1 विकेट लेकर अपना योगदान दिया.

 

SUPREME COURT ON BABA RAMDEV पतंजलि आयुर्वेद के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का फैसला विज्ञापनों में भ्रामक जानकारी बंद करने का निर्देश

Leave a Comment