PBKS VS GT, ipl 2024 शशांक सिंह (SHASHANK SINGH) की तूफानी अर्धशतकीय पारी की बदौलत पंजाब किंग्स ने गुजरात टाइटंस को तीन विकेट से दी मात

PBKS VS GT, ipl 2024:

पंजाब किंग्स ने गुजरात टाइटंस को आईपीएल ipl 2024 PBKS VS GT  के 17वें मुकाबले में तीन विकेट से हरा दिया है। 200 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए आखिरी ओवर में पंजाब ने जीत दर्ज की।

PBKS VS GT, ipl 2024 शशांक सिंह (SHASHANK SINGH)
Photo credit twitter

इसके जवाब में पंजाब किंग्स (PBKS) खराब शुरुआत से उबरते हुए शशांक सिंह (shashank singh) की अर्धशतकीय पारी की बदौलत 19.5 ओवर में सात विकेट पर 200 रन बनाकर ये मैच अपने नाम किया। गुजरात की ओर से नूर ने सर्वाधिक दो विकेट लिए।

PBKS VS GT, ipl 2024 शशांक सिंह (SHASHANK SINGH) के शानदार प्रदर्शन ने आईपीएल ipl 2024 में पंजाब किंग्स को गुजरात टाइटंस के खिलाफ जीत दिलाई:

गुजरात टाइटन्स(GT) वर्सेस पंजाब किंग्स (PBKS) आईपीएल ipl 2024 का 17वां मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले में पंजाब किंग्स ने गुजरात टाइटंस को तीन विकेट से हरा दिया है। गुजरात टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 199 रन बनाए, इसके जवाब में पंजाब किंग्स खराब शुरुआत से उबरते हुए शशांक सिंह (SHASHANK SING) की अर्धशतकीय पारी की बदौलत 19.5 ओवर में सात विकेट पर 200 रन बनाकर ये मैच अपने नाम किया। गुजरात की ओर से नूर ने सर्वाधिक दो विकेट लिए।

200 रनों के जवाब में पंजाब (PBKS) को अच्छी शुरुआत नहीं मिली। कप्तान शिखर धवन दूसरे ही ओवर में एक रन बनाकर आउट हो गए। जॉनी बेयरेस्टो के रूप में पंजाब को दूसरा झटका लगा। प्रभसिमरन 35 रन बनाकर नूर अहमद का शिकार बने। सैम करन भी ज्यादा कुछ नहीं कर सके। सिकंदर रजा भी बड़ी पारी नहीं खेल पाए। जितेश शर्मा 16 रन बनाकर आउट हुए।

पंजाब किंग्स (PBKS) को जीत के लिए आखिरी दो ओवर में 25 रन बनाने हैं। शशांक सिंह (SHASHANK SING) 29 गेंद में 61 रन बनाकर नाबाद लौटे। आशुतोष शर्मा ने 17 गेंद में 31 रन की पारी खेली। आखिरी पांच ओवर में पंजाब किंग्स ने दो विकेट खोकर 62 रन बनाए। आखिरी ओवर में जीत के लिए सात रन चाहिए थे। पांचवीं गेंद पर शशांक ने विनिंग शॉट लगाया।

गुजरात टाइटन्स (GT) ipl 2024 ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 199 रन बनाए :

गुजरात टाइटन्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 199 रन बनाए। शुभमन गिल ने 89 रनों की दमदार पारी खेली। टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात(GT)की टीम को अच्छी शुरुआत मिली, लेकिन रिद्धिमान साहा 11 रन बनाकर आउट हो गए। गुजरात ने पावरप्ले का फायदा उठाया।

भले ही एक विकेट गंवाया, लेकिन 52 रन जोड़े। केन विलियमसन (26) के रूप में गुजरात को दूसरा झटका लगा। साई सुदर्शन 33 रन बनाकर पवेलियन लौटे। शुभमन गिल ने 31 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया। विजय शंकर ने महज 8 रन बनाए। गिल 89 रन और राहुल तेवतिया 23 रन बनाकर नाबाद लौटे।

PBKS VS GT ipl 2024 पंजाब टीम कीं गेंदबाजी :

पंजाब कीं तरफसे  हरप्रीत ब्रार नें 4 ओवर मे 33 रन देकर 1 विकेट लिया,वही राबाड़ा नें 4 ओवर मे 44 रन देकर विकेट ली और और हर्ष पटेल नें 4 ओवर मे 44 रन दे कर 1 विकेट ली

PBKS VS GT  पंजाब(PBKS) और गुजरात टाइटन्स(GT)आमने सामने के मुकाबले :

इंडियन प्रीमियर लीग ipl 2024 के 15वें सीजन में गुजरात टाइटंस(GT)की भिड़ंत पंजाब से  एक बार हो चुकी है और गुजरात(GT)ने 6 विकेट से मैदान मारा था. पंजाब(PBKS)ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 189 रन स्कोर बोर्ड पर लगाए थे. जिसको गुजरात ने शुभमन गिल की खेली गई 96 रनों की पारी के दम पर हासिल कर लिया था.

 

 

 

 

 

 

Leave a Comment