RR VS MI 2024 वानखेडे मे चला ट्रेंट बोल्ट कमाल, हार्दिक पांड्या तीसरा मैच भी नहीं जीत पाए.

RR VS MI 2024 वानखेडे मे चला ट्रेंट बोल्ट कमाल, हार्दिक पांड्या तीसरा मैच भी नहीं जीत पाए:

RR VS MI 2024 वानखेडे खेले गए मैच मे राजस्थान रॉयल्स ने मुंबई इंडियंस को 6 विकेट से हराया.मुंबई नें दिये 126 रणों का लक्षय राजस्थान रॉयल्स 4 विकेट गवाके लक्ष हासिल किया.

RR VS MI 2024 वानखेडे मे चला ट्रेंट बोल्ट कमाल, हार्दिक पांड्या तीसरा मैच भी नहीं जीत पाए:
Photo credit ipl 2024

राज्यस्थान सॉयल्स ने महज 15.4 ओवर में  पूरा किया.इस मैच में ट्रेंट बोल्ट को मैन ऑफ़ द मैच से नवाज़ा गया.

RR VS MI 2024 इस मैच में भी नहीं चमके हार्दिक पांड्या :

Ipl 2024 के 14 वे मैच मे मुंबई इंडियंस नें पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 126 रणों का लक्ष राज्यस्थान रॉयल्स के सामने रखा था जो उन्होंने महज 15 वे ओवर में पूरा किया.पहले बल्ले बाजी करने उत्तरी मुंबई कीं टीम रोहित जीरो रन बनाके आउट हुए पहले हीं ओवर मे, अगली हीं बॉल पर धीर भी आउट हो गए पहले हीं ओवर में दो विकेट गिरकर मुंबई प्रेशर में आए थे.

3 ओवर मे तीसरा विकेट गिरा मुंबई का स्कोर सिर्फ 14 था अगले ओवर मे ईशान किशन भी आउट हुए मुंबई का स्कोर सिर्फ 20/4 था.

हार्दिक पांड्या और तिलक वर्मा के बिच मे पांचवे विकेट के लिए 56 रणों कीं साझेदारी हुए हार्दिक पांड्या 34 रण बनाकर कर आउट हुए उनको चेहल नें आउट किया.

बाद में तिलक वर्मा भी 32 रण बनाकर आउट हूए 20 ओवर मे सिर्फ 125/9 रन बना पाए. और बॉलिंग में उत्तरी मुंबई इंडियंस नें शुरुवात में कुछ विकेट लिए जैसे क्वेन नें पहले हीं ओवर मे जैस्वाल को आउट किया और आकाश नें मुंबई के लिए 3विकेट लेकर दबाव बनाने का प्रयास किया पर बैटिंग पर आए रियान पराग नें लगातर दूसरी हाफसेंचुरी करके सिर्फ 15.4 ओवर में मैच जितवाया.हार्दिक पांड्या कीं कप्तानी में ये लगातर तीसरी हार हैं.

RR VS MI 2024 राज्यस्थान रॉयल्स का जबरदस्त बॉलिंग प्रदर्शन :

IPL 2024 में RR VS MI को एक रन के स्कोर पर मुंबई इंडियंस को दोहरा झटका लगा। रोहित शर्मा पहले ओवर की पांचवीं गेंद पर ट्रेंट बोल्ट का शिकार बने। संजू सैमसन ने उनका कैच डाइव लगाकर एक हाथ से लपका। इस दौरान रोहित बिना खाता खोले ही पवेलियन लौटे। इसके बाद अगली गेंद पर नमन धीर को ट्रेंट बोल्ट ने एलबीडब्ल्यू आउट किया। नमन और रोहित बिना खाता खोले ही आउट हुए।

RR VS MI 2024 राज्यस्थान रॉयल्स का जबरदस्त बॉलिंग प्रदर्शन :
क्रेडिट इंस्टाग्राम

पहले ओवर के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर ½ रहा।14 रन के स्कोर पर मुंबई इंडियंस को तीसरा झटका लगा। ट्रेंट बोल्ट ने नांद्रे बर्गर के हाथों डेवाल्ड को कैच आउट कराया। इस दौरान डेवाल्ड खाता तक नहीं खोल सके।

इस मैच में राजस्थान के गेंदबाजों ने मुंबई के बल्लेबाजों पर कहर बरपाया। पांचवें विकेट के लिए तिलक वर्मा और हार्दिक पांड्या के बीच 56 रन की साझेदारी हुई जिसे चहल ने 76 रन के स्कोर पर तोड़ दिया। राजस्थान के खिलाफ कप्तान 21 गेंदों में 34 रन बना सके। इस दौरान उनके बल्ले से छह चौके निकले। इसके बाद सातवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे पीयूष चावला सिर्फ तीन रन बना सके। उन्हें आवेश खान ने आउट किया।

इस मुकाबले में मुंबई की रीढ़ बनकर खड़े तिलक वर्मा भी आउट हो गए। उन्हें युजवेंद्र चहल ने अपना शिकार बनाया। युवा बल्लेबाज 29 गेंदों में 32 रन बनाकर लौटे। इस मैच में गेरॉल्ड कोएत्जी ने चार और टिम डेविड ने 17 रन बनाए। वहीं, बुमराह आठ रन और आकाश मधवाल चार रन बनाकर नाबाद रहे। मुंबई के खिलाफ राजस्थान के गेंदबाजों ने कातिलाना गेंदबाजी की। ट्रेंट बोल्ट और युजवेंद्र चहल को तीन-तीन विकेट मिले। वहीं, नांद्रे बर्गर को दो विकेट मिले जबकि आवेश खान ने एक सफलता हासिल की।

MI vs RR 2024 RR से रियान पराग का दमदार अर्धशतक :

लक्ष का पीछा करने उत्तरी (RR) राज्यस्थान रॉयल्स कीं टीम को पहला झटका जैस्वाल के रूप में लगा 1हीं ओवर मे उनको क्वेना नें आउट किया क्वेना कीं ipl 2024 पहली विकेट रही.

संजू सेमसन और बटलर नें कुछ अच्छे शॉट खेले क्वेना कीं 3ओवर RR कीं जोड़ी नें 13 रन बाटोरे.हालांकि आकाश माधवाल नें पहले सेमसन और बाद मे बटलर को आउट करके ये साझेदारी तोड़ी.

बाद मे आए आश्विन और पराग नें कुछ समय स्कोरबोर्ड पर रन बनाए पर फिर से आकाश माधवाल नें ऐश्विन को आउट करके रायस्थान के ऊपर प्रेशर बनाएका प्रयास किया.

पूरी प्रेशर अपने हाथो में लेकर पराग नें रियान पराग नें पहले ऐश्विन के साथ चौथे विकेट केलिए 40 रणों कीं पार्टनरशिप शिप कीं बाद मे आए शिवम् डूबे के साथ मिलकर नाबाद पांचवे विकेट के लिए 39 रणों कीं साझेदारी कीं.

अपनी पारी मे रियान पराग नें 54 रण बनाएं 39 गेंदों पर 3 छक्के और पांच चौके कीं मदद से उनका स्ट्रीक रेट 138.46 का रहा.

 

            आगे दिए लिंक पर जाए 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Leave a Comment