SRH VS PBKS 2024 ipl 2024 :
मोहाली के महाराजा यादवेन्द्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में मंगलवार को पंजाब के कप्तान शिखर धवन ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग चुनी। SRH VS PBKS 2024 SRH हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 182 रन बनाए। जवाब में पंजाब की टीम 20 ओवर में 6 विकेट पर 180 रन ही बना सकी।
SRH VS PBKS 2024 SRH के नीतीश कुमार रेड्डी nitish kumar reddy ने 37 बॉल पर 64 रन की पारी खेली। उन्होंने IPL में अपनी पहली फिफ्टी बनाई। अब्दुल समद ने 25 रन बनाए। पंजाब से अर्शदीप सिंह ने 4 विकेट लिए। हर्षल पटेल को दो विकेट मिले।
PBKS की ओर से शशांक सिंह ने नाबाद 46 और आशुतोष शर्मा ने नाबाद 33 रन बनाए। सैम करन ने 29 और सिकंदर रजा ने 28 रन का योगदान दिया। SRH से भुवनेश्वर कुमार को दो विकेट मिले
SRH VS PBKS 2024 nitish kumar reddy नितीश कुमार कीं दमदार फिफ्टी :
Ipl के 23 वें मैच में सनराइजर हैदराबाद कीं तरफ से nitish kumar नितीश कुमार nitish kumar reddy नें अपनी ipl 2024 कीं पहली फिफ्टी लगाई और हैदराबाद को एक अच्छे स्कोर पर ला खड़ा किया.
हैदराबाद कीं शुरुवात अच्छी नहीं रही बैटिंग पर उतरे सलामी बल्लेबाज हेड और अभिषेक शर्मा नें अच्छी शुरवात कीं थी पर अक्षरदीप सिंह नें 4 ओवर में लगातर दो विकेट लेके हैदराबाद को बैकफुट पर लाया पहले उन्होंने हेड को और बाद में मकारम को 0 पर आउट किया. हेड नें 21 रन किये बाद में अभिषेक शर्मा भी 5 ओवर में चलते बने अभीशेक नें 16 रन किये.
5 ओवर के बाद हैदराबाद (SRH) का स्कोर सिर्फ 40 /3 था.
पर बैटिंग और उत्तर नितीश कुमार रेडी (nitish kumar reddi )नें अपनी पारी में 172.97 कीं रनरेट से 5 छक्के और 4 चौके कीं मदद से सिर्फ 37 गेंद पर 64 रन बनाएं. पहले उन्होंने राहुल त्रिपाठी के साथ 25 रणों कीं साझेदरी कीं, उसके बाद 5 वें विकेट के लिए कलेसन के साथ 36 रणों कीं साझेदारी कीं.
nitish kumar reddy नितीश रेड्डी नें 6 विकेट के लिए अब्दुल समाड के साथ महत्वपूर्ण 50 रनो कीं साझेदारी कीं.
अब्दुल समाद नें 25 रणों कीं महत्वपूर्ण साझेदारी कीं और नितीश रेड्डी को अच्छी साथ दी.
Nitish reddi नितीश रेडी को अक्षरदीप नें आउट किया nitish नितीश आउट हुए तबतक उन्होंने हैदराबाद srh को अच्छे मक़ाम पर लाया था.
अपनी पारी के बदौलत मन ऑफ़ द मैच बने.
SRH VS PBKS 2024 अक्षरदीप सिंह नें चटके 4 विकेट :
Ipl 2024 में अक्षरदीप सिंह नें अपना जलवा कायम रखते हुए हैदराबाद srh के खिलाफ जबरदस्त 4 विकेट लिए.
पर पंजाब के दूसरे बॉलॅरोने ज्यादा विकेट नहीं दिए. अक्षरदीप नें मैच के 4 थे ओवर में 2 विकेट लेके हैदराबाद को बैकफुट पर लाया था पहले उन्होंने खतरनाक हेड को धवन के हाथो आउट करवाया और एक गेंद के बाद मकरम को कैच आउट करके 4 थे ओवर में 27/2 स्कोर किया.
अक्षरदीप नें अपनी लय मे बॉलिंग करते हुए हैदराबाद के प्लेयर्स को जादा रूम नहीं दिया.
मैच में नितीश रेड्डी nitish reddy और अब्दुल समाद कीं हो रही बड़ी पार्टनरशिप को तोड़ दिया उन्होंने पहले nitish reddy नितीश reddy को 64 रणों पर राबाड़ा के हाथो आउट करवाया बाद मे अब्दुल समाद को भी 25 रणों पर हर्षल पटेल के हाथो आउट करके हैदराबाद (SRH) कीं पारी पर लगाम लगाने का प्रयास किया
अपने 4 ओवर में 29 रन देकर 4 विकेट लिए.
SRH VS PBKS 2024,ipl 2024 शशांक सिंह कीं और एक जबरदस्त पारी :
183 रन का टारगेट चेज करने उतरी पंजाब की टीम की शुरुआत खराब रही। टीम ने पावरप्ले में टॉप-3 विकेट गंवा दिए। कप्तान शिखर धवन 14, जॉनी बेयरस्टोर 0 और प्रभसिमरन सिंह 4 रन बनाकर आउट हुए। भुवनेश्वर को 2 और पैट कमिंस को एक सफलता मिली। 6 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर 27/3 रहा।
शशांक सिंह नें और एक जबरदस्त पारी खेलते हुए पंजाब को जीत दिलाने में भले हीं जीत ना दिला पाए पर डेथ ओवर मे पंजाब को जीत कीं आशा दिलाने में कामयाब हो गए थे.
उनको पंजाब(PBKS) के दूसरे प्लयेर का साथ नहीं मला पर उन्होंने अपनी काबिलियत साबित कीं.
मैच कीं शुरुवात मैं जॉनी बेयरस्टो के आउट होने के बाद पंजाब ने प्रभसिमरन को इम्पैक्ट प्लेयर बनाया। वे अर्शदीप सिंह की जगह मैदान पर आए।तीसरे ओवर की आखिरी बॉल पर पंजाब को दूसरा झटका लगा। भुवनेश्वर कुमार ने प्रभसिमरन सिंह को नीतीश कुमार रेड्डी के हाथों कैच कराया.14वें ओवर की पहली बॉल पर पंजाब को 5वां झटका लगा। यहां जयदेव उनादकट ने सिकंदर रजा को विकेटकीपर हेनरिक क्लासन के हाथों कैच कराया। रजा 28 रन बनाकर आउट हुए। इस ओवर के बाद पंजाब का स्कोर 97/5 रहा।
19वें ओवर में पंजाब ने 150 रन का आंकड़ा पार कर दिया। टी नटराजन के ओवर की चौथी बॉल पर शशांक सिंह ने चौका जमाकर टीम को 150 पार पहुंचाया। इस ओवर के बाद पंजाब का स्कोर 154/6 रहा।
आखिरी ओवर की पहली बॉल पर नीतीश रड्डी से आशुतोष शर्मा का कैच छूट गया। शर्मा ने उनादकट की पहली बॉल पर मिडविकेट पर खेला। बाउंड्री पर खड़े नीतीश रेड्डी ने कैच पकड़ने के लिए जंप भी लगाई, लेकिन पकड़ नहीं सके। इसी ओवर की दूसरी बॉल पर अब्दुल समद ने भी आशुतोष शर्मा का कैच छोड़ा। इस ओवर का तीसरा कैच राहुल त्रिपाठी ने मिडविकेट छोड़ा, जब आशुतोष शर्मा ने पुल किया। हालांकि, हैदराबाद की टीम स्कोर डिफेंड करने में कामयाब रही और 2 रन से मुकाबला जीता।
SRH VS PBKS 2024 हैदराबाद के बॉलॅरोने नें किया कमाल :
मैच के सुरुवाती मे हैदराबाद के बॉलरोका मैच में दबदबा रहा उन्हों नें आखरी ओवर तक पंजाब कीं टीम पर दबदबा रखने मे कामियाब रहे थे.
कैप्टेन कमिंस नें इंग्लैंण्ड के ओपनर बेस्टरो को अपने पहले हीं ओवर में बोल्ड करके हैदराबाद SRH को पहला झटका दिया था,बाद मे बहुवेशनर kumar नें प्रभासिमरन को आउट करके हैदराबाद को दूसरा झटका देते हुए पंजाब को परेशानी मे डालदिया था,और अगले हीं ओवर मे बहुवेशनरkumar नें पंजाब के कैप्टेन शिखर धवन को स्टपिंग करके हैदराब्द को तीसरा झटका देने मे कामयाब हुए थे धवन नें सिर्फ 14 रन बनाएंग, धवन आउट होने का बाद पंजाब कीं टीम सभाल नहीं सकी,
हालंकि “सॉम करण “ नें कुछ अच्छे शॉट खेले पर टी नटराजन नें करण को आउट करके हैदराबाद को बहोत बड़ा विकेट दिलाया सॉम करण सिर्फ 25 रन बनाके आउट हुए,सॉम करण सिर्फ 25 रन बनाके आउट हुए,15 ओवर मे खतरनाक खेल रहे रज़ा को नटराजन नें 28 रणों पर आउट किया.
हालांकि अपने बैटिंग पर हैदराबाद को अच्छी स्तिथि मे लाने वाले बैट्समैन नितीश रेडी नें जितेश शर्मा को आउट करके अच्छी पारी खेलने वाले जितेश शर्मा को आउट करके हैदराबाद को जीत के और करीब लाया,
पर शशांक सिंह और आशुतोष शर्मा नें कुछ बड़े शॉट खलेते हुए पंजाब को जीत के पास पोहंच्या दिया था पर बहुवेंश्वर कुमार और कमिंस नें बड़े विकेट लेके
पंजाब को जीत से दूर कींया SRH VA PBKA 2024,ipl 2024:
भुवनेश्वर कुमार नें 4 ओवर मे 32 रन देकर 2 विकेट, और कमिंस नें 4 विकेट दे कर एक विकेट ली, बाकि हैदराब्द के बॉलरोने एक एक विकेट लेके जीत दिलाने मे अहम योगदान रहा.
GUDI PADWA 2024: महाराष्ट्र में मनाया जा रहा है मराठी नव वर्ष “गुडी पाडवा”